कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी
ewn24news choice of himachal 14 May,2023 3:13 pm
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के साथ जोड़ी जाएगी सड़क
कांगड़ा। शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर भंगवार से कांगड़ा तक फोरलेन का काम जोर शोर से चला हुआ है। बाथू में नए पुल के निर्माण के साथ कांगड़ा पुरानी सुरंग के पास नई टनल का निर्माण कार्य भी चला हुआ है। वहीं, अंतिम छोर कछियारी में भी काम जोरों से चला हुआ है।
कछियारी बाजार के पास खड्ड में पुल बनाने का कार्य चला हुआ है। कछियारी में फोरलेन को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल का कार्य दिन रात चला हुआ है।
पुल शिमला-मटौर नेशनल हाईवे को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के साथ जोड़ेगा। कछियारी स्कूल से सीधा पुल के रास्ते कछियारी मंदिर के पास जाकर मिलेगा। कछियारी में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के फोरलेन कार्य के बाद यहां पर जंक्शन बनाया जाएगा।
उधर, कछियारी में फोरलेन की जद में आए कुछ भवनों और दुकानों को तोड़ दिया गया है। कछियारी स्कूल की सड़क किनारे बिल्डिंग भी फोरलेन की जद में आई है। इसे भी तोड़ने का कार्य चला हुआ है।
राधा स्वामी सत्संग भवन का कुछ हिस्सा भी फोरलेन में आया है। इसे भी तोड़ा गया है। राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहाड़ी काटकर सड़क को चौड़ा करने का काम भी चला हुआ है।