DAV बनखंडी के 4 छात्रों ने जीता इंस्पायर अवार्ड, रोशन किया स्कूल व जिले का नाम
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2023 7:48 pm
चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा दस हजार रुपए का पुरस्कार
देहरा। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा स्कूली शिक्षा अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में डीएवी बनखंडी के चार विद्यार्थियों ने चयनित होकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। डीएवी बनखंडी की युविका धीमान, प्रकृति कौंडल, ऋषभ, कृतिका राणा को प्रतिष्ठित "इंस्पायर मानक" अवार्ड के लिए चुना गया है, अवार्ड में चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र के साथ दस हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।
यह पुरस्कार भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में "इनोवेटिव आइडिया "के लिए दिया जाता है । इस पुरस्कार के मिलने से बनखंडी के आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है।
विद्यार्थियों की इस महान उपलब्धि के लिए डीएवी स्कूल बनखंडी के उपाध्यक्ष बीआर दियाल, एआरओ विक्रम सिंह, मैनेजर नमित शर्मा, प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।