चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते फॉरेस्ट चौकीदार को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस चंबा ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। आरोपी चौकीदार चराई परमिट इश्यू करवाने की एवज में पैसे मांग रहा था।
बता दें कि फॉरेस्ट रेंज तीसा में तैनात चौकीदार जगद सिंह ने चराई परमिट जारी करने की एवज में पठानकोट निवासी मोजू दीन से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मोजू दीन ने मामले की शिकायत पुलिस थाना विजिलेंस चंबा में की।
शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर विजिलेंस जांच में जुट गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ दबोचा।
आरोपी चौकीदार अन्य अधिकारियों से चराई परमिट जारी करवाने की बात कर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाना चंबा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।