हिमाचल-जेओए आईटी भर्ती पर यह कैसा साया, पांच भर्तियां लटकीं
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2023 3:43 pm
पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी चिंतित
शिमला। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाई गई जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की भर्ती पिछले तीन साल से पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। इससे जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी चिंतित हैं, ऐसे में वे सीएम से मिलकर मांग करेंगे कि जल्द ही इस भर्ती को सरकार पूरा करें। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले पांच वर्ष में जेओए (आईटी) का एक भी पद नहीं भरा गया है। पांच भर्तियां जेओए (आईटी) की मझधार में फंसी हैं।
अभ्यर्थी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करेंगे कि नई एक लाख नौकरियां निकालने से पहले सरकार जेओए की पिछली फंसी भर्तियां पूरी करे। अभ्यर्थियों का कहना है कि 1,867 पदों पर भर्ती हो रही है। उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु से उनकी 27 दिसंबर को शिमला में मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात काफी साकारात्मक थी। सीएम ने इसके बाद 20 जनवरी को दोबारा मिलने को कहा था। सीएम ने कहा था कि जेओए आईटी 817 का मामला उनके संज्ञान में है। इस मसले पर सरकार की ओर से एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक में कोई न कोई निर्णय इस बारे में लिया जाएगा। ऐसे में जेओए आईटी 817 के अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि सीएम के साथ होने वाली मुलाकात में कोई न कोई निर्णय जरूर निकलेगा।
जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु से उनकी 27 दिसंबर को शिमला में मिले थे। सीएम ने 20 जनवरी को दोबारा मिलने को कहा था। सीएम ने कहा था कि जेओए आईटी 817 का मामला उनके संज्ञान में है। इस मसले पर सरकार की ओर से एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक में कोई न कोई निर्णय इस बारे में लिया जाएगा। ऐसे में जेओए आईटी 817 के अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि सीएम के साथ होने वाली मुलाकात में कोई न कोई निर्णय जरूर निकलेगा।