शिमला रिज पर हल्की बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले, खूब उठाया लुत्फ
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2022 4:33 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फ के दीदार को पहुंचे पर्यटकों की तमन्ना पूरी हुई। गुरुवार सुबह शिमला के ऐतिहासिक रिज पर हल्की बर्फबारी शुरू होती ही पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और लोग खुशी से झूमने लगे। भारी संख्या में लोग रिज पर पहुंचे और हल्की बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 व 30 दिसंबर को हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज व कल मौसम खराब रहेगा जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। सुबह से ही हिमाचल के विभिन्न जिलों में बादल छाए हुए हैं और कई क्षेत्रों में धुंध के साथ प्रचंड शीत लहर जारी है।