हरिपुर विद्युत उपकेंद्र में इस दिन बंद रहेगी बिजली, लोगों से सहयोग की अपील
ewn24news choice of himachal 15 Mar,2024 6:17 pm
ट्रांसफार्मर के आपातकालीन रखरखाव के चलते होगा ऐसा
हरिपुर। विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी हरिपुर जिला कांगड़ा में ट्रांसफार्मर के आपातकालीन रखरखाव के कारण 17 मार्च को बिजली बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
इसके चलते विद्युत केंद्र हरिपुर के अधीन आने वाले गांव हरिपुर, गुलेर, बिलासपुर, खैरियां, धंगड़, बासा, बंगोली और भटोली फकोरियां क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता त्रिलोक सिंह मतलोटिया ने लोगों से सहयोग की अपील की है।