शिमला। हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर हल्ला बोला। बेरोजगार सरकार को रोजगार की गारंटी याद करवाने सचिवालय पहुंचे।
एक तरफ सचिवालय के अंदर प्रदेश कैबिनेट की बैठक चल रही थी दूसरी तरफ सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। शिक्षित बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार सरकार नए कैबिनेट पदों को विज्ञापित नहीं कर रही है।
शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन राज्य बन गया है। ये सरकार की असफलता है। राज्य चयन आयोग ठप पड़ा है। जो भर्तियां हो रही हैं वो आउटसोर्स और रिटायर्ड लोगों की हो रही है।
वे सीएम सुक्खू से आठ सूत्रीय मांग को लेकर मिलना चाहते हैं। सरकार ने कमीशन से 1460 के करीब भर्तियां की हैं जबकि 28 हजार नौकरियां देने की बात की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सीएम बताएं कि ये भर्तियां कब और कैसे हुई है? उन्होंने नकल विरोधी कानून बनाने के साथ निश्चित समयावधि में उनकी मांगों पर गौर करने की मांग की।
वहीं, बेरोजगारों ने सरकार को चेताया कि आज हम सरकार को रोजगार की गारंटी याद करवाने के लिए आए हैं। प्रदेश सरकार ने पांच साल में पांच लाख नौकरियां का वादा किया था लेकिन अब रोजगार नहीं दिया जा रहा। प्रियंका गांधी ने एक लाख रोजगार की गारंटी दी है इसमें अगर अगर रोजगार नहीं मिलता है तो वे प्रियंका गांधी का भी घेराव करेंगे।ा