देहरा। हिमाचल के साथ-साथ देहरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल चरमरा गई हैं। चाहे सिविल अस्पताल देहरा की बात करें या सीएचसी हरिपुर की या फिर इसके साथ अन्य किसी पीएचसी की देहरा में स्वास्थ्य सुविधाएं अपने निम्न स्तर पर हैं।
देहरा में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति ऐसी बेरुखी बहुत पीड़ादायक है। यह कहना है भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डॉ सुकृत सागर का।
डॉ सुकृत ने कहा कि बीते दिन देहरा विधानसभा की सकरी पंचायत के एक नौजवान युवा साथी की सड़क दुर्घटना के उपरांत सीएचसी हरिपुर में समय पर उपयुक्त इलाज न मिलने के कारण मृत्यु हो गई, जोकि मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा।
ऐसी आपातकाल स्थिति में अगर सरकार के स्वास्थ्य संस्थान ऑक्सीजन व अन्य प्राथमिक उपचार ही न उपलब्ध करवा सके तो ऐसे संस्थानों का क्या फायदा है। युवक के उपचार में कोई देरी या लापरवाही हुई है तो वह प्रशासन से इसकी जांच की मांग करते हैं।
दूसरी तरफ विधानसभा के सबसे बड़े अस्पताल देहरा में भी आपातकाल के लिए सुविधाएं न के बराबर हैं। इस अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर तक नहीं है। लोगों को अल्ट्रा साउंड की सुविधा तक नहीं मिल रही है।
डॉ सुकृत ने कहा कि जहां एक तरफ देहरा अस्पताल के भवन की हालत दयनीय है तो दूसरी तरफ सीएचसी हरिपुर के नए भवन का कार्य पिछले डेढ़ साल से कछुए की चाल चला हुआ है। डॉ सुकृत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर देहरा में लोगों के साथ धोखा किया है।