धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड मैच : बारिश डाल सकती है खलल, जानें मौसम अपडेट
ewn24news choice of himachal 19 Oct,2023 1:28 pm
शिमला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं लेकिन उनके इस उत्साह पर पानी फिर सकता है। दरअसल, धर्मशाला में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया बना हुआ है।
22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होना है लेकिन बारिश मैच पर पानी फेर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैच के दौरान धर्मशाला में चालीस फीसदी बारिश की संभावना बनी हुई है।
धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच में भी बारिश ने खलल डाला था जिसके बाद ओवर्स को घटाकर 43 ओवर का किया गया था।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 22 अक्टूबर से मौसम में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान शाम के समय 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 से 23 अक्टूबर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम चल रहे हैं। केलांग में माइनस जबकि शिमला में नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से कम है।
उन्होंने बताया कि इस बार शिमला जिला के नारकंडा व हाटू पीक में 2004 के बाद अक्टूबर में बर्फबारी हुई है। तापमान में कमी के कारण इस बार जल्दी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।