अगर बदलाव किया है तो बस इतनी की जो लोग बस में सफर नहीं करते हैं, सामान भेजते हैं। बस को कुरियर की तरह इस्तेमाल करते हैं, उनसे पैसा लेने का प्रावधान किया है। शुरुआत में इस लगेज पॉलिसी से
HRTC को करीब एक करोड़ रुपए की आय हो चुकी है।
फैसला लिया गया है कि छात्र HRTC बस में लैपटॉप लेकर जाते हैं। वे एक, दो या तीन
लैपटॉप लेकर जाएं किराया नहीं लगेगा। व्हील चेयर और बच्चों की ट्राइ साइकिल का किराया भी नहीं लिया जाएगा।