10 जुलाई को होगा मतदान
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर उपचुनाव का बिगुल बज गया है। देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो गई है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिन जिलों की विधानसभाओं में उपचुनाव हैं, उस जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन में आचार संहिता लागू हुई है।
बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई, 2024 को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी।
शेड्यूल के अनुसार 14 जून, 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगी। नोमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 21 जून है। 24 जून को नामांकन की छंटनी होगी। नामांकन नाम वापसी की तिथि 26 जून है।
देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, हमीरपुर के आशीष शर्मा और नालागढ़ के केएल ठाकुर के इस्तीफा देने के चलते सीटें खाली हुई हैं। तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होते ही कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन जिला में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।