हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 5:54 pm
शिमला। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय हो गई है। हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक 7 मार्च, 2024 गुरुवार को होनी निश्चित हुई है।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में ये कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
मार्च माह में सुक्खू कैबिनेट की ये दूसरी बैठक है। इससे पहले 2 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी।
इस बैठक में कैबिनेट ने पशु पालन विभाग में एक हजार मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती को लेकर मंजूरी दी। इसी के साथ पीडब्ल्यूडी में जेओए (आईटी) (JOA IT) के 30 पद भरने को भी मंजूरी दी गई। पीडब्ल्यूडी के आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई।
इससे पहले 29 फरवरी यानी गुरुवार को भी कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें बजट घोषणाओं को मंजूरी दी गई थी।