हिमाचल में फिर खोले जाएंगे क्रशर : सब कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, सीएम ले सकते हैं फैसला
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2023 5:42 pm
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले-निर्माण कार्यों में आ रही बाधा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बरसात में बरसी आपदा से हुए नुकसान के बाद नदियों में खनन का मामला उठा जिसके बाद क्रशर चलने पर भी रोक लगा दी गई। अब प्रदेश सरकार एक बार फिर क्रशर चलाने की अनुमति दे सकती है।
आने वाले एक-दो दिन में इसका फैसला हो जाएगा। इस बारे में जानकारी में देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मामले को लेकर बनाई गई सब कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और मुख्यमंत्री एक-दो दिन में इस पर फैसला ले लेंगे।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आपदा के दौरान नदियों के आसपास भयंकर नुकसान हुआ और कुछ लोगों का मानना था कि आपदा के लिए खनन भी जिम्मेदार है, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए खनन पर निगरानी रखते हुए क्रशर बंद करने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार ने सब कमेटी का गठन भी किया था। जिसने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
उन्होंने कहा कि क्रशर बंद होने से प्रदेश में निर्माण कार्यों में बाधा हो रही थी इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी आग्रह किया था कि सड़कों के निर्माण में दिक्कत आ रही है ऐसे में क्रशर खोलने की जरूरत है।
स्पष्टीकरण आने के बाद हाटी को ST का दर्जा करेंगे लागू
वहीं, हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का फैसला हिमाचल प्रदेश में लागू करने को लेकर हाटी समुदाय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इसको लेकर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार से आई अधिसूचना में विरोधाभास है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने केंद्र से इन अधिसूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अभी तक स्पष्टीकरण नहीं आया है जैसे ही केंद्र अधिसूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण देगा प्रदेश में ट्रांस गिरी पर इलाके के हाटी समुदाय को ST दर्जा देने के फैसले को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर भी साधा निशाना
वहीं, इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपनी दुकान चलाने के लिए सरकार के विरोध में बोल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क का काम तेजी से आगे बढ़ाया है वहीं दूसरे विकास के काम भी तेजी से सरकार कर रही है लेकिन भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है लिहाजा सरकार का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार राज्य में विकास के कार्य नहीं कर रही है।