बजरंग बली के जन्मोत्सव पर शिमला के जाखू मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2024 2:30 pm
आरती के समय मंदिर में जुटी भारी काफी भीड़
शिमला। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुबह पांच बजे से ही बजरंग बली के दर्शनों के लिए कतारें लगना शुरू हो गई थीं।
स्थानीय लोगों के अलावा भारी संख्या में सैलानी भी मंदिर में बजरंग बली के दर्शनों के लिए पहुंचें। हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था।
मंदिर के पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि हनुमान जी रुद्र के अवतार हैं। हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट गई।
उन्होंने बताया कि आरती के समय भी मंदिर में काफी भीड़ हो गई थी, पुलिस भीड़ को व्यवस्थित करने में लगी रही। उन्होंने बताया कि आम दिनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है।
पहले मई-जून में शिमला में पर्यटकों की आमद से जाखू आते थे, लेकिन बजरंग बली की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति के बनने के बाद काफी पर्यटक मंदिर दर्शनों के लिए आते हैं।
वही मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान जयंती के अवसर पर वे दर्शनों के लिए आए हैं। बजरंग बली के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होने से काफी प्रसन्न हैं।