कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा में कार और वोल्वो बस की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
बता दें कि रात को इच्छी जमानाबाद रोड पर कार (एचपी 94 8810) और वोल्वो बस (एचआर 38 एबी 0777) में टक्कर हो गई। तेज रफ्तार ऑल्टो कार बस से जा टकराई।
हादसे में ध्रुव (28) पुत्र बलविंदर कुमार गांव ढुगियारी कांगड़ा और पंकज भारती (20 वर्ष) पुत्र ओंकार सिंह गांव जसौर कांगड़ा की मौत हो गई।
मुकेश कुमार (24) पुत्र किरण कुमार निवासी गांव जसौर डाकघर रोंखर तहसील नगरोटा बगवां गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती है।
मामले की सूचना गगल पुलिस को दी गई। पुलिस ने ऑल्टो कार चालक के खिलाफ थाना गगल में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है।