सीएम सुक्खू विधानसभा में कुछ ही देर में पेश करेंगे बजट 2023
ewn24news choice of himachal 17 Mar,2023 9:02 am
लोगों को काफी उम्मीदें, हर वर्ग को है आस
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही देर में पेश करेंगे। सुक्खू सरकार के पहले बजट पर सबकी नजरें हैं। बजट को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार शाम विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट 2023-24 को अंतिम रूप दिया।
बता दें कि बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कई गारंटिया दी हैं, जिन्हें बजट के बाद लोगों को साकार होने की उम्मीद बंधी है। हर वर्ग को इस बजट से आस है। युवाओं को रोजगार की तो अन्य वर्गों को महंगाई से राहत की उम्मीद है।
बागवानों का कहना है कि उन्होंने काफी समय तक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया। उन्हें उम्मीद है कि बजट में कीटनाशक दवाइयों व पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाई जाएगी। बागवानों की आय से अधिक लागत आ रही है। सरकार को बागवानों की मांगों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए।