पांगी से कल्पा जा रही HRTC बस सवार से चिट्टा बरामद
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2022 2:52 pm
ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने लगाया था नाका
शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। नशे के खिलाफ इस अभियान में ताजा मामला के अनुसार पुलिस ने एचआरटीसी (HRTC) की बस से एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट वाली बस में सवार था। आरोपी से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
बता दें कि ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान आरोपी से चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी शिमला सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है, जिसके तहत हाल ही में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह युवक एचआरटीसी (HRTC) बस से जा रहा था। चेकिंग के दौरान इसके पास से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के प्रति सजग है। लोगों से अपील करती है कि इन नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही एएसपी रमेश शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में स्कूल में अवकाश के चलते लोग शहर से बाहर जा रहे हैं, ऐसे में लोग अपने घरों को छोड़ने से पहले पड़ोसियों को बता कर जाएं। घर में किसी भी प्रकार की नकदी और कैश को छोड़कर ना जाएं। किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर उसकी सूचना पुलिस को दें।