CBSE की फेक वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, बोर्ड ने किया आगाह
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2022 7:51 pm
एडमिट कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए मांगे जा रहे पैसे
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। सीबीएसई ने आम जनता को इस बारे आगाह किया है। बोर्ड ने पब्लिक नोटिस जारी किया है।
पब्लिक नोटिस के अनुसार बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से मिलती-जुलती वेबसाइट बना ली है। यह फर्जी वेबसाइट https://cbsegovt.com/ एड्रेस से बनाई गई है।
इसमें सीबीएसई दसवीं और बारहवीं 2023 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए पैसे जमा करने के लिए संदेश भेजकर छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को खुलेआम ठगने की कोशिश की जा रही है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आम जनता और हितधारकों को अत्यधिक सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे किसी भी नकली संदेशों और वेबसाइटों का जवाब नहीं देने के लिए आगाह किया है।
बोर्ड का कहना है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई शुल्क नहीं लेता है। किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर ही जा सकते हैं।