सलूणी मर्डर केस : प्यार करने की ऐसी दर्दनाक सजा, 8 टुकड़े कर बोरी में डाला
ewn24news choice of himachal 13 Jun,2023 6:26 pm
सलूणी। प्यार का इतना खतरनाक हश्र जिसे देखकर और सुनकर भी रूह कांप जा रही है, लेकिन इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले वालों के हाथ तक नहीं कांपे। क्या सच में युवक का गुनाह इतना बड़ा था कि ऐसे अंत का हकदार था ?
हम बात कर रहे हैं चंबा जिला के सलूणी मर्डर केस की। यह मामला चंबा के सलूणी क्षेत्र के भांदल पंचायत का है। इसमें 25 साल के युवक मनोहर की निर्मम हत्या हुई है। मनोहर पिछले कुछ समय से क्षेत्र की मुस्लिम लड़की के साथ संपर्क में था।
दोनों की आपस में अच्छी बातचीत भी होती थी, परंतु जब यह बात मुस्लिम लड़की के परिवार वालों को पता चली कि वह मनोहर नाम के लड़के के साथ संपर्क में है तो यह बात उसके परिवार वालों को रास नहीं आई।
उस लड़की के माध्यम से उन्होंने मनोहर को बुलाया गया। मनोहर को बुला करके उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई तथा उसके शरीर के 8 टुकड़े किए गए। उसके बाद उन टुकड़ों को बोरी में बंद करके एक नाले में पत्थरों के नीचे दबा कर रख दिए।
मनोहर कुमार पुत्र राजू निवासी गांव थरोली डाकघर संघणी तहसील सलूणी जिला चंबा 6 जून मंगलवार से लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। 9 जून को मनोहर का शव बोरी में बंद हलाड़ी नाले में पड़ा मिला था।
एक दो दिन बाद वहां आते-जाते लोगों को दुर्गंध आने लगी तो वहां के लोगों ने उस जगह पर जा करके देखा तो वहां पर बोरी के अंदर से बदबू आ रही थी। लोगों ने शक के आधार पर पुलिस वालों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सलूणी पुलिस दल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस वालों ने जब उस बोरी को खोला तो उसमें से मनोहर के शरीर के 8 टुकड़े पाए गए।
धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा उस लड़की के परिवार में उस लड़की को उसके भाई को तथा उसके पिता को हिरासत में लिया गया है।
मामले को लेकर प्रदेशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चंबा में भी राजस्व, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की मौजूदगी में युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। लोग मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।