महिला दिवस पर मोदी सरकार का तोहफा, घटाए LPG सिलेंडर के दाम
ewn24news choice of himachal 08 Mar,2024 10:47 am
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद दी जानकारी
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर और महिला दिवस पर एलपीजी (LPG) उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपए कटौती का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का फैसला लिया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा। विशेषकर हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।
रसोई गैस (LPG) को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी प्रदान की थी।