पूह-काजा एनएच-5 पर पैरापिट से टकराई बाइक, विदेशी पर्यटक की गई जान
ewn24news choice of himachal 13 Jun,2023 8:07 pm
काशंग नाला के पास पेश आया हादसा
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में पूह-काजा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर काशंग नाला के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जेम्स बैरेट पासपोर्ट नं.-127599954, निवासी ब्रिटिश यूके के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस थाना रिकांगपिओ में सूचना मिली कि एनएच-5 पर काशंग नाला के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी नवीन जालटा पुलिस व क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंचे।
डीएसपी के अनुसार ग्रुप लीडर भुवन मोहन सिंह ने बताया कि आज 8 पर्यटकों का ग्रुप बाइक पर कल्पा से नाको की ओर जा रहा था। जेम्स बैरेट बाइक नंबर पीबी 12 एबी-0105 पर सवार था। जैसे ही वह काशंग नाला के पास पहुंचा तो उसकी बाइक एक पत्थर से टकराने के बाद सड़क के किनारे बने पैरापिट से टकरा गई। हादसे में जेम्स बैरेट सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे सतलुज नदी किनारे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस की क्यूआरटी ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव जेम्स के भाई को सौंप दिया गया है।