HRTC कंडक्टर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, 10 दिसंबर को है स्क्रीनिंग टेस्ट
ewn24news choice of himachal 30 Nov,2023 1:38 pm
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने शुरू की है भर्ती प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग 10 दिसंबर 2023 को पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जाएगी। रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे होगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए ई एडमिट कार्ड निर्देशों के साथ हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।
अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित होने से पहले अभ्यर्थी ई प्रवेश पत्र के साथ संलग्न निर्देशों को अच्छे से पढ़ें।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोग के फोन नंबर 0177-2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।
बता दें कि आयोग ने HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए आवेदन मांगें थे। 360 पदों में 130 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं।
ओबीसी के लिए 63, ओबीसी बीपीएल के लिए 13, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए 2, एससी के लिए 73, एससी बीपीएल के लिए 13, एससी फ्रीडम फाइटर के लिए 4, एसटी के लिए 15 और एसटी बीपीएल के लिए 5 पद आरक्षित हैं।
चार पद अनारक्षित फ्रीडम ऑफ फाइटर के लिए आरक्षित हैं। साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अब आयोग की उचित मंजूरी के बाद परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम भी अधिसूचित कर दिया है।
अंतिम चयन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई संयुक्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर पोस्ट का सिलेबस भी जारी किया है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है। साथ ही हिमाचल का जीके, नेशनल और इंटरनेशनल जीके, मैथ शामिल है।
तार्किक तर्क (योग्यता) (Logical Reasoning Aptitude), आईटी टूल का ज्ञान (जीपीएस, वेबसाइट ऑफ एचआरटीसी, ई टिकटिंग, पेमेंट गेट वे, वेलफेयर स्कीम ऑफ एचआरटीसी), फर्स्ट एड और आपदा प्रबंधन, मोटर व्हीकल एक्ट और व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यवहार, कौशल भी शामिल है।