हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर
ewn24news choice of himachal 17 May,2023 7:25 pm
बैठक में 28 पद भरने को दी मंजूरी
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। फैसले के अनुसार अब हिमाचल के हर सिविल अस्पताल और सीएचसी (CHC) में डेंटल डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। जहां पर पोस्ट नहीं होगी, वहां पद सृजित किए जाएंगे।
कैबिनेट की बैठक में डेंटल डॉक्टर के 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसमें पचास फीसदी पद हिमाचल लोक सेवा आयोग और 50 फीसदी पद बैचवाइज के आधार पर भरे जाएंगे।
इसके अलावा उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक के दो पद भरने का भी निर्णय लिया। कैबिनेट बैठक में बस, ट्रक, टैक्सी ऑपरेटर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने बकाया अदायगी को लेकर वन टाइम सटेलमेंट करने का निर्णय लिया है। इसमें प्लेनिटी और ब्याज छोड़ दिया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में टीजीटी आर्ट्स के 1070, नॉन मेडिकल के 776, मेडिकल के 430, शास्त्री के 994 और जेबीटी के 2521 पद भरने को मंजूरी दी गई है।
ड्राइंग मास्टर व पीटीई के पदों के लिए जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा छात्र होंगे वहां ड्राइंग मास्टर और पीटीई के पद भरे जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा दंत चिकित्सक के 28 पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है। इनमें 50 बैचवाइज और 50 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाएंगे।