हिमाचल में TET का शेड्यूल जारी, 9 से आवेदन होंगे शुरू
ewn24news choice of himachal 07 Oct,2023 6:01 pm
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टेट (TET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 है।
लेट फीस 300 रुपए के साथ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। शुद्धि के लिए 3 से 6 नवंबर, 2023 का दिन रहेगा। परीक्षा से चार दिन पहले अभ्यर्थी ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जनरल और इनकी सब कैटेगरी के लिए 800 व एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा।
जेबीटी टेट 26 नवंबर को सुबह और शास्त्री टेट 26 नवंबर को शाम के सत्र में आयोजित किया जाएगा। टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक टेट 27 नवंबर को होगा।
टीजीटी नॉन मेडिकल का सुबह और भाषा अध्यापक का शाम के सत्र में होगा। आर्ट्स और मेडिकल टेट 3 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित किया जाएगा। पंजाबी और उर्दू टेट 9 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में लिया जाएगा।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय विवरण में हुई त्रुटियों को निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन दिशा निर्देशों अनुसार शुद्धि कर सकते हैं। कैटेगिरी और सब कैटगिरी में ऑनलाइन शुद्धि की अनुमति नहीं होगी।
अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी और सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वे बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र सहित ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई आए तो वे बोर्ड के दूरभाष नंबर 01890-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।