ऋषि महाजन/नूरपुर। नागनी माता मंदिर में मंदिर सेवा समिति के सदस्यों व दर्शनों के लिए आए हुए श्रद्धालु शनिवार सुबह बाजे-गाजे के साथ माता की भेंटें गाते हुए लंगर हॉल से मंदिर तक भंडारे का भोग लगाने पहुंचे।
यहां मंदिर कमेटी के प्रधान व मुख्य पुजारी ने नागनी माता को भंडारे का भोग लगाया व श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की शुरुआत कंजक पूजन के साथ की गई।
इसके बाद मंदिर कमेटी के प्रधान ने पूर्व विधायक अजय महाजन को माता नागनी का विशाल चित्र स्मृति भेंट के रूप में दिया।
काबिले गौर हो कि सावन-भादो माह में जिला स्तरीय इन धार्मिक मेलों का आयोजन वर्षों से चली आ रही परंपरा व नागनी माता की अपार कृपा के चलते प्रत्येक वर्ष विधानसभा नूरपुर के भड़वार स्थित उतर भारत के सुप्रसिद्ध माता नागनी मंदिर में दो माह प्रत्येक शनिवार को मेलों के रूप में मनाए जाते हैं। यहां देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का इन राज्य स्तरीय मेलों में तांता लगा रहता है।
मां नागनी सेवा दल प्रधान अंग्रेज सिंह व कोषाध्यक्ष देसराज ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन तक पूरे क्षेत्र में सावन-भादों माह के अंतिम मेले व विशाल भण्डारे के बारे में अनाउंसमेंट करवा कर ज्यादा से ज्यादा भक्तों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने और माता का आशीर्वाद लेने की गुजारिश की है।
प्रधान अंग्रेज सिंह ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के समय दो माह सावन-भादों चलने वाले इन मेलों के 7वें मेले पर मंदिर सेवा समिति के सदस्य प्रसिद्ध व्यापरिक कस्बा जसूर से पैदल मंदिर तक 12 किलोमिटर तक एक शोभा यात्रा निकली जाती है साथ में अंतिम मेले के दिन प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर सेवा दल प्रधान उत्तम सिंह, संदेश डढवाल, महेंद्र सिंह, देसराज के साथ मंदिर कमेटी प्रधान विशाल कटोच उर्फ शिंपू, बलकार कटोच, प्रीतम सिंह व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।