क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा-किसे मिली जगह, पढ़ें
ewn24news choice of himachal 05 Sep,2023 1:47 pm
नई दिल्ली। एशिया कप के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (CWC23) के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं।
तिलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है। केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। वन डे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा। World Cup में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में होगा। एचपीसीएस स्टेडियम धर्मशाला में भी पांच मैच खेले जाएंगे।
धर्मशाला में 7 अक्टूबर को बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। 10 अक्टूबर को इंगलैंड व बंगलादेश के बीच मुकाबला होगा। 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का क्वालिफायर एक से मुकाबला होगा। 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीमें 28 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी।
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसमें 45 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी।