एचपीपीएससी ने 168 पद भरने के लिए शुरू की है प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया है। यह पद आयुर्वेद विभाग में भरे जाने हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट 19 फरवरी 2023 को आयोजित होना होगा। परीक्षा शिमला, मंडी और धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 168 पद भरे जाने हैं। पदों को भरने के लिए 9 दिसंबर को अंतिम तिथि थी। अभ्यर्थियों की मांग के अनुसार आयोग ने धर्मशाला और मंडी में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी धर्मशाला और मंडी परीक्षा केंद्र के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑप्शन सबमिट कर सकते हैं।
अन्य किसी माध्यम से ऑप्शन स्वीकार नहीं होंगे। अगर किसी ने ऑप्शन नहीं दिया तो उसे शिमला सेंटर आवंटित किया जाएगा। ऑप्शन 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दिए जा सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल चयन आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/888.pdf"]
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">