शिमला। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा अनाडेल मैदान से बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा को लेफ्टिनेंट जनरल डीएस कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा 5 घंटे में 120 किलोमीटर का सफर तय कर चायल तक जाएगी।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस कुशवाह ने कहा कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर सेना में खासा जोश है और सेना देश भर में आज अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस को मना रही है।
शिमला में भी सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जो 5 घंटे में 120 किलोमीटर का सफर तय कर चायल पहुंचेगी। तिरंगा यात्रा का मकसद देश के लोगों में देश प्रेम और भक्ति की भावना पैदा करने के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है।
इसके अलावा सेना प्रशिक्षण कमान शिमला ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। सेना के जवानों के परिवार ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया है।