कांगड़ा : डिपुओं में घटा एपीएल का कोटा, चावल में 3 तो आटे में 4 किलो की कटौती
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2023 6:45 pm
इस माह कम मिल रहा राशन
हरिपुर। हिमाचल के डिपुओं में एपीएल के राशन कोटे में कटौती की है। एपीएल को इस बार पांच किलो चावल और 11 किलो आटा मिल रहा है। पहले आठ किलो चावल मिलते थे तो 15 किलो आटा मिलता था।
बता दें कि कांगड़ा जिला के डिपुओं में एपीएल को चावल 10 रुपए किलो, आटा साढ़े 9, चीनी 30 रुपए किलो मिलती है। सरसों का तेल 142, दाल चना 36, दाल माह 73 और दाल मूंग 74 रुपए किलो मिल रही है।