हिमाचल : बद्दी व कालाअंब की हवा सबसे दूषित, शिमला की एयर क्वालिटी सबसे अच्छी
ewn24news choice of himachal 25 Oct,2023 3:24 pm
धर्मशाला, सुंदरनगर और परवाणू में वायु का स्तर बेहतर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रदूषण विभाग की ओर से एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया गया है। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और कालाअंब की हवा प्रदूषित है वहीं सबसे अच्छी एयर क्वालिटी राजधानी शिमला में है।
धर्मशाला, सुंदरनगर और परवाणू में वायु प्रदूषण का स्तर बेहतर है। इनके अलावा पांवटा साहिब, बरोटीवाला, नालागढ़, ऊना और डमटाल संतोषजनक जोन में हैं।
बता दें कि 50 से कम एयर क्वालिटी इंडेक्स पर्यावरण के हिसाब से अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक और 101 से 200 तक मध्यम जोन में गिना जाता है, वहीं 201 से 300 तक पूअर श्रेणी में आता है।
औद्योगिक क्षेत्र के बद्दी के एयर क्वालिटी इंडेक्स 163 चल रहा है। यहां के एमपी-10, 195 और एसओटू भी 1.68 चल रहा है। वायु प्रदूषण के मामले में कालाअंब दूसरे स्थान पर है।
यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 149 है। एमपी-10 भी यहां पर 164 है, जबकि एसओटू बहुत ज्यादा 6.8 है। यहां पर हवा में उड़ने वाली धूल के कण अधिक हैं। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।
ऊना में एयर क्वालिटी 58, डमटाल में 61, पांवटा साहिब में 74, बरोटीवाला में 62 और नालागढ़ में 54 संतोषजनक श्रेणी में है। शिमला की एयर क्वालिटी 28, धर्मशाला 47, सुंदरनगर 41 और परवाणू की 36 है।