शिमला। हिमाचल प्रदेश के भाजपा विधायक हंसराज एक बार फिर विवादों में हैं। विधायक पर पहले तो 20 साल की युवती ने अश्लील चैट का आरोप लगाया, लेकिन केस दर्ज करवाने के 11 दिन बाद युवती अपने आरोपों से पलट गई।
महिला कांग्रेस ने ये ममला उठाया है और भाजपा विधायक हंसराज पर निशाना साधते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
महिला कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विधायक ने युवती पर दबाव बनाया है जिसके बाद वह अपने बयान से पलटी है।
उन्होंने कहा कि यह महिलाओं से जुड़ा संगीन अपराध है जिसके बाद हंसराज की गिरफ्तारी होनी चाहिए। भाजपा एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता जिन्हें जनता चुनकर विधानसभा भेजती है वो ऐसा कृत्य करते हैं।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष जिला शिमला बनिता वर्मा ने कहा कि हंसराज का मोबाइल जब्त कर चैट को खंगालकर पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, उन्होंने भाजपा से भी मामले को लेकर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है और हंसराज को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
बता दें कि चुराह विस क्षेत्र के विधायक हंसराज पर इसी क्षेत्र की एक लड़की ने अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया। इसको लेकर लड़की ने महिला थाना में भी एफआईआर दर्ज करवाई ।
चुराह विधायक हंसराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता बीजेपी बूथ अध्यक्ष की बेटी है। पीड़िता ने विधायक पर अश्लील चैट करने और न्यूड फोटो मांगने का आरोप लगाया।
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके आगामी जांच भी शुरू की। हालांकि कुछ समय बाद लड़की ने पिता के साथ एक वीडियो में कहा कि यह सब गलतफहमी की वजह से हुआ है। लड़की अपनी बात से पलट गई जिस पर भी खूब हंगामा हुआ।
चुराह विधायक हंसराज का कहना है कि कांग्रेसी नेता उन्हें बदनाम करने को लेकर इस तरह की साजिश कर रहे हैं। गलतफहमी की वजह से लड़की ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अब लड़की अपनी शिकायत को वापस लेने के लिए तैयार हो गई है।