शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल थाना के तहत चूड़धार यात्रा पर गए पंजाब के एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है।
मृतक की पहचान राजेश कुमार (44) पुत्र खैराती लाल निवासी दौलतपुर, पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। राजेश कुमार की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हुई है। राजेश कुमार चौपाल में ही दुकान करता था।
जानकारी के अनुसार राजेश परिवार के साथ चूड़धार यात्रा पर निकला था लेकिन कालाबाग के पास अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया।
पत्नी ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और राजेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चूड़धार यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवा लें। यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ है तो यात्रा पर जाने से बचें।