हैदराबाद। पुष्पा जेल नहीं जाएगा, बल्कि जमानत पर बाहर जाएगा। जी हां साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन की जमानत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी।
बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले 32 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। चार लोग घायल हो गए थे।
मामले में शुक्रवार सुबह अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने बाद उन्हें निचली अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया। निचली अदालत के फैसले के बाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई।
हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी। ऐसे में अब उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर अल्लू अर्जुन भावुक दिखे। पुलिस की गांड़ी में बैठकर कोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन काफी भावुक नजर आए। उनकी आंखें नम थीं।
दूसरी तरफ, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कई विपक्षी पार्टियां और दिग्गज नेताओं ने विरोध भी किया। पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन भगदड़ में शामिल नहीं थे, ऐसे में उनके खिलाफ खिलाफ आपराधिक मामला बनाना और उन्हें गिरफ्तार करना स्वीकार्य नहीं है।