हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर तहसील में निकटवर्ती पंचायत झकलेड़ के वार्ड-3 में एक घर में प्रेशर कुकर फटने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर के सामान को भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, झकलेड़ पंचायत के गांव इंदिरा कालोनी में निवासी राम कुमार के घर में रविवार देर रात यह घटना हुई। राम कुमार की पत्नी ने अपने घर की कच्ची रसोई में रात के भोजन के लिए प्रेशर कुकर में दाल चढ़ाई थी। वह रसोई के बाहर बैठे थे तभी अचानक से जोरदार धमाका हुआ।जब उन्होंने अंदर देखा तो रसोई में प्रेशर कुकर फटा हुआ था तथा रसोई में भी काफ़ी नुकसान हुआ था। परिवार इस नुकसान से बेहद परेशान है।
बता दें कि घर के मुखिया राम कुमार का अभी लगभग तीन-चार महीने पहले ही स्वर्गवास हुआ है। उनके घर में कमाने वाला कोई भी शख्स नहीं है। उनका लड़का बेरोजगार है तथा लड़की अभी पढ़ाई करती है।
ग्राम पंचायत झकलेड़ के उप प्रधान रणजीत सिंह ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से सहायता की मांग की है। उनका कहना है कि परिवार बेहद गरीब है तथा इस समय घर में कमाने वाला कोई नहीं है, ऊपर से यह घटना परिवार के लिए मुसीबत बनकर आई है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।