शिमला। पराली जलाने से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों की हवा में जहर घुल रहा है। वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। अब दिवाली आग में घी डालने वाला काम करेगी।
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश हैं। इसी बीच हिमाचल में बद्दी को छोड़कर अन्य जगह हवा शुद्ध है। यही वजह है कि पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार अत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थलों की हवा साफ सुथरी है।
हालांकि, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़ आदि के कुछ इलाकों में हल्की प्रदूषण की समस्या है, जिसके कारण वहां एयर इंडेक्स थोड़ा खराब जरूर है, लेकिन ये क्षेत्र भी धीरे-धीरे स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है।
हिमाचल में वायु गुणवत्ता बाकी प्रदेशों से बेहतर है। शिमला की वायु गुणवत्ता 43, धर्मशाला की 58, मनाली की 30, ऊना की 70, पांवटा साहिब की 91, नालागढ़ की 76, परमाणु की 45 और बद्दी की 233 है।