हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की तहसील हरिपुर के रोजमेरी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नर्सरी, केजी, यूकेजी, कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं और क्रिसमस के संदेश साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को टॉफियां बांटी गईं। इस आयोजन ने बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल पैदा किया और उन्हें मिल-जुलकर त्योहार मनाने का महत्व सिखाया।
विद्यालय के प्रबंधन और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।