हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पांच पोस्ट कोड के रिजल्ट के बाद अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 939 का फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया है।
इसमें विभिन्न विभागों में 287 पद भरे गए हैं। वहीं, एक पद एससी (डब्ल्यूएफएफ) का योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है। साथ ही तीन पद कोर्ट केस के चलते खाली रखे गए हैं।
बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 939 के तहत 295 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें चार पद वापस ले लिए थे। ऐसे में 291 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी थी।
इन पदों के लिए 24 अप्रैल 2022 लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 67 हजार 434 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद 2022 में ही सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट और मूल्यांकन आयोजित किया था।
अब दो साल बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पोस्ट कोड 939 के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने की है।