धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पल्लवी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार जांच में मदद के लिए पीड़ित (पल्लवी) का मोबाइल फोन विस्तृत जांच और डिजिटल सबूत निकालने के लिए क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (RFSL) भेजा गया है। मामले के सभी पहलुओं की सावधानीपूर्वक जांच के साथ जांच जारी है।
पीड़ित के पठानकोट, लुधियाना, धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर के अस्पतालों से इलाज के समरी विस्तृत मेडिकल विश्लेषण के लिए प्राप्त की गई है।
RPGMC टांडा में मामले से संबंधित इलाज और मेडिकल परिस्थितियों की समीक्षा के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए अनुरोध प्रस्तुत किया गया है।
घटना के सभी पहलुओं की पूरी जांच सुनिश्चित करने के लिए पल्लवी के पिता विक्रम कुमार का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है।
बता दें कि 1 जनवरी, 2026 को पुलिस थाना धर्मशाला में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (रैगिंग पर रोक) एक्ट, 2009 की धारा 03 के तहत विक्रम कुमार ने अपनी बेटी पल्लवी, जो गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला की छात्रा है, के साथ कथित रैगिंग, मारपीट और यौन उत्पीड़न के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।