मझीण। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश किया। इस अवसर पर वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों जैसे शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, बाल विज्ञान सम्मेलन व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
सम्मानित होकर विद्यालय के होनहारों ने काफी गर्व महसूस किया। विधायक महोदय ने विद्यालय के वार्षिक समारोह में निमंत्रण के लिए स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि जल्द ही निर्माणाधीन साइंस लैब को तैयार कर इसका लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने मझीण स्कूल में परीक्षा हॉल व अतिरिक्त कमरों के जल्द निर्माण करने संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विद्यालय में स्टेज संबंधी लंबित मांग पर उन्होंने कहा कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह पर जल्द ही इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
विद्यालय की छात्राओें ने गणेश वंदना के साथ-साथ पहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी नृत्य का अनूठा संगम पेश कर पारितोषिक समारोह में समा बांधा। मुख्यतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के लिए 21 हजार रूपए देने की घोषणा की।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके माध्यम से उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों व उपल्बधियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग के लिए स्थानीय विधायक का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि विधायक महोदय ने बिन मांगे ही विद्यालय को बहुत कुछ दिया है। इसके लिए पूरा विद्यालय स्टाफ हमेशा उनका आभारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीते शैक्षणिक सत्र में मझीण विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
मझीण स्कूल के वार्षिक समारोह में जहां हरियाणवी गाने , राजस्थानी संगीत पर विद्यार्थी थिरके, तो वहीं पंजाबी गिद्दे पर भी खूब धमाल मचाया, साथ ही विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी व कांगड़ा लोकप्रिय झामाकड़ा पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। मोहित, उज्जवल, अतुल ने सोशल मीडिया के वर्तमान प्रचलन पर एक स्किट प्ले के माध्यम से इसका युवा पीढ़ी पर प्रभाव को दर्शाया। वहीं साइना व सहेलियों ने राजस्थानी प्रसिद्व गीत रंगीलो म्हारो डोलना पर खूबसूरत नृत्य पेश किया।
मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक समारोह में पुरस्कृत मेधावी विद्यार्थियों की फेहरिस्त में छठी कक्षा से साहिल, सातवीं कक्षा से सुमेश, आठवीं कक्षा से शुभम, नौवीं कक्षा से सानिया चौधरी, संगम व 10वीं कक्षा से मीनाक्षी चौधरी जमा एक आर्टस से पलक कौंडल, कॉमर्स संकाय से हैप्पी, विज्ञान संकाय से तनीश जम्वाल,अक्षित, अनिकेत चौहान, सक्षम सरू को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम संजीव शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म रवि धीमान, बीडीओ अंशु चंदेल, अध्यक्ष नगर पंचायत ज्वालामुखी धमेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य कुलदीप धीमान, संजय धीमान, डीएसपी आरपी जस्वाल, एसएससी प्रधान नरेश कुमार, डिंपल राणा, बीडीसी सदस्य रवि कुमार व मझीण, फकेड , टिहरी ग्राम पंचायत के प्रधान व उपप्रधान भी मौजूद रहे।