धर्मशाला। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट ने बताया कि लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए एक जून को मतदान करवाने के लिए धर्मशाला विधानसभा के लिए 89 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं, जोकि देर शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला विस क्षेत्र में 89 पोलिंग बूथों में यह पोलिंग पार्टियां एक जून को मतदान करवाएंगी, जबकि महिला संचालित पोलिंग बूथों के लिए शुक्रवार को पार्टियां रवाना की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से एक दिन पहले पोलिंग बूथों पर आवश्यक प्रबंध पूरे करने होंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से आग्रह किया कि वे एक जून को पूरी सजगता के साथ मतदान करवाएं। मतदान प्रक्रिया के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वंय रोजगार स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।