बर्फबारी के कारण अटल टनल में फंसे 150 वाहन, 2.5 किलोमीटर लगा जाम
ewn24news choice of himachal 17 Mar,2023 9:39 pm
सड़क पर फिसलन के चलते आई दिक्कत
केलांग। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। निचले क्षेत्रों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इसी कड़ी में अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी के कारण करीब 150 वाहन फंस गए। इसके कारण टनल में अढ़ाई किलोमीटर तक जाम लग गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम क्लेयर कर वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
बता दें कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर आज करीब 1,907 वाहनों की आवाजाही हुई।
अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय सवा तीन बजे हल्की बर्फबारी शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरंत वापस किया गया। लगभग 150 से अधिक वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र (अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर) पर फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अंदर फंस गए थे, जिस कारण अटल टनल के अंदर लगभग 2.5 किमी का जाम लग गया। इस जाम को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने जिला में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी है। किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355 और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 पर संपर्क कर सकते हैं।