मनाली। भारी बारिश के चलते पर्यटन नगरी मनाली में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है। मंगलवार रात आठ बजे से अभी तक मनाली से लगभग 150 छोटी-बड़ी गाड़ियों तथा लगभग 500 लोगों को मनाली से सुरक्षित निकाला है।
बता दें कि बीते तीन दिन हुई भारी बारिश ने हिमाचल सहित कुल्लू जिला में तबाही मचाई है। की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और पुल बह गए हैं। इसके चलते मनाली में काफी लोग फंसे गए थे। लोगों को निकालने का कार्य जारी है।
मनाली-कुल्लू चंडीगढ़ मार्ग से आवाजाही सुचारू है। सुबह से अब तक मनाली से करीब 4500 वाहनों को निकाला जा चुका है। अब कुछ क्षेत्रों में सेल्यूलर नेटवर्क भी काम कर रहा है।
कसोल/पार्वती घाटी में भी कनेक्टिविटी बहाल की जा रही है और आज रात या कल सुबह तक कनेक्टिविटी बहाल होने की उम्मीद है। जिभी, सैंज और तीर्थन में भी कनेक्टिविटी युद्धस्तर पर बहाल की जा रही है। जिलेभर में मोबाइल नेटवर्क धीरे-धीरे बहाल हो रहा है।