हिमाचल : 30 लाख में बिका है HP99-9999 नंबर, पैसे भी करवा दिए हैं जमा
ewn24 news choice of himachal 21 Jun,2023 1:09 pm
कोटखाई के एक व्यक्ति ने खरीदा यह नंबर
शिमला। हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा वीआईपी नंबर HP99-9999 नंबर की बोली 30 लाख तक पहुंची है। यह नंबर 30 लाख में बिक गया है। कोटखाई के एक व्यक्ति ने इस नंबर को 30 लाख में खरीदा है। ट्रांसपोर्ट विभाग के ट्रेजरी खाते में सारे पैसे भी आ चुके हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग इस तरह के वीआईपी (VIP) नंबर की नीलामी कर रहा है, जिससे प्रदेश की आय में वृद्धि होगी।
अब बिना 30 फीसदी टोकन मनी दिए नंबर के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए हिमाचल ट्रांसपोर्ट विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया को मजबूत बनाया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इससे पहले कोटखाई में इस नंबर के लिए एक करोड़ से अधिक की फ्रॉड बोली लगी थी, जिसके बाद विभाग ने सिस्टम को दुरुस्त कर दिया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली में 27 जून को नशे के खिलाफ "Walk for Life" का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ल इसका उद्घाटन करेंगे। हरोली से 4 किलोमीटर की दौड़ लगाई जाएगी, ताकि नशे के खिलाफ घर-घर दस्तक दी जा सके। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग्स से युवाओं की मौतें हो रही हैं। सरकार इसको लेकर चिंतित है। नशे में पकड़े जाने पर प्रभावशाली लोग दखल नहीं देंगे, कानून में खामियां हैं, जिसको लेकर सरकार सख्त कानून बना रही है।
बता दें कि 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती है। सैंज में उनकी प्रतिमा लग रही है। इससे पहले कल उसका उद्घाटन करने के लिए डिप्टी सीएम वहां जा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 60 साल का राजनीतिक इतिहास है। वह आधुनिक हिमाचल के विकास की तस्वीर रहे हैं। उनके जन्मदिन के एक दिन पहले इस प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है।