कांगड़ा : लंज में जूट से वस्तुएं बनाना सीख रहीं महिलाएं, 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
ewn24news choice of himachal 28 Feb,2023 8:12 pm
नाबार्ड के सहयोग से सवेरा संस्थान ने लगाया कैंप
कांगड़ा। विकास खंड कांगड़ा के अन्तर्गत आज गांव व पंचायत लंज में सवेरा संस्थान रेंखा (ज्वालाजी) द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) हिप्र के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए जूट से बनने वाली वस्तुएं बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने किया।
ये प्रशिक्षण 28 फरवरी से 14 मार्च, 2023 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त देयता समूहों की लगभग 30 महिलाएं भाग ले रही हैं। डीडीएम नाबार्ड ने स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त देयता समूहों के गठन के फायदे व नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी व प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण को दिलचस्पी से सीखने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि महिलाएं अपना स्वरोजगार सुनिश्चित कर सकें।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा समय-समय पर समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु हिमाचल व बाहरी राज्यों में प्रदर्शनी मेले आयोजित किए जाते हैं जिसमें समूह अपना उत्पाद बिक्री कर सकते हैं। हिमाचल ग्रामीण बैंक लंज के शाखा प्रबंधक निखिल कुमार व उप प्रबन्धक अनिल कुमार ने बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व समूहों को बैंक की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत प्रधान आशा धीमान ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया व आश्वासन दिया कि इनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की बिक्री हेतु हर संभव सहयोग किया जाएगा। संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत व धन्यवाद किया व 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक हरबंस लाल ने उपस्थित प्रतिभागियों से अपिल की कि यदि आप सभी मन लगा कर सीखेंगे तो उनको सिखाने में आसानी होगी व प्रशिक्षण के बाद भी वह सबकी मदद करेंगे व उनके द्वारा बनाए जाने वाले अच्छी क्वालिटी के उत्पाद की बिक्री करने में मदद की जाएगी।