शीतकालीन सत्र : हिमाचल में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कोठी मरम्मत पर 4 करोड़ रुपए से अधिक खर्च
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 1:56 pm
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी जानकारी
तपोवन (धर्मशाला) । हिमाचल में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 30 नवंबर 2023 तक मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कोठियों (आवास स्थानों) की मरम्मत पर 4 करोड़ 30 लाख 25 हजार 678 रुपए खर्च किए गए हैं।
जवाब में बताया कि ओक ओवर, माननीय मुख्यमंत्री आवास, मंत्री आवास संख्या-06, याट्स पैलेस, उप-मुख्यमंत्री आवास, मंत्री आवास संख्या-07, याट्स पैलेस, धनीराम शांडिल, क्रिस्टन हॉल, चौधरी चंद्र कुमार, मंत्री आवास संख्या-09, याट्स पैलेस, हर्ष वर्धन चौहान, मंत्री आवास संख्या-11, ग्रॉट लॉज, जगत सिंह नेगी, मंत्री आवास संख्या-08, याट्स पैलेस, रोहित ठाकुर, फॉरेस्ट लॉज - अनिरुद्ध सिंह और मंत्री आवास संख्या-01, याट्स पैलेस, विक्रमादित्य सिंह पर यह पैसा खर्च किया है।
वहीं, सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि हिमाचल में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के पेंशन भोगी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पेंशन देने का मामला सरकार के विचाराधीन है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news