विक्रमादित्य सिंह का वार - कंगना की हार सामने देख बौखला गए हैं जयराम
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 1:44 pm
बोले- सांसद बनने के बाद प्रमुखता से उठाएंगे बागवानों की आवाज
शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह अपनी प्रत्याशी कंगना की हार देख कर बौखला गए हैं और अब वह मंडी में क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के उस वक्तव्य पर जिसमें वह कह रही हैं कि "एक ही परिवार कुर्सी से चिपके रहना चाहता है" पर कहा है कि प्रदेश के लोगों ने स्व वीरभद्र सिंह को छह बार मुख्यमंत्री के तौर पर चुना। सांसद प्रतिभा सिंह को मंडी से तीन बार सांसद के तौर पर चुना। उन्होंने कहा कि कंगना ऐसे बयान देकर प्रदेश के जनमत व 70 लाख लोगों की भावनाओं का अपमान कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कंगना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का भी यह कह कर अपमान कर रही हैं कि देश में जो भी विकास हुआ है वह सब 2014 के बाद ही हुआ है। यह कहना कि देश को आजादी भी 2014 में ही मिली स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान है जो कभी सहन नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा ने विक्रमादित्य ने कहा है कि सांसद बनने के बाद वह विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिए प्रदेश के बागवानों की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में फल उत्पादकों के लिए कोल्ड स्टोर बने, एक बड़ा सेब व अन्य फलों का जूस संयंत्र बने यह भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो, स्वरोजगार के द्वार खुलें यह उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए विजन है।
कुल्लू जिला के भूट्टी, वनोगी देवरी, न्यूली, रेला, पुखरी, तलाडा व जीवी में अपनी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनका विकास का विजन सबके सामने है, जबकि भाजपा की प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही जाप कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं है जन सेवा का एक बड़ा माध्यम है। इसके लिए लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को देखना व समझना पड़ता है। उन्होंने कहा देव संस्कृति का संरक्षण करना हमारा परम धर्म है।
मनाली के सिमसा पंचायत में पहुंचकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब से कंगना ने यहां अपना घर बनाया है तभी से यहां विशेष तौर पर उनके पड़ोसियों का जीना बेहाल हो गया है। यहां लोगों की आजादी पर अंकुश लग गया है। उन्होंने बताया कि कंगना ने यहां लोगों पर पुलिस मामले तक बनाएं है। वह यहां एक तानाशाह की तरह लोगों से व्यवहार करती हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
विक्रमादित्य सिंह ने सिमसा पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया कि सांसद बनने के बाद वह इस पंचायत में सड़क, पेयजल के साथ-साथ अन्य जन उपयोगी सुविधाओं का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है वह उनके अधिकारों का पूरा सरंक्षण करेंगे।