पालमपुर से अंब दौड़ी वंदे भारत बस, प्रति सीट 600 रुपए किराया तय
ewn24news choice of himachal 09 Mar,2024 11:44 am
आरएस बाली ने दिखाई हरी झंडी
पालमपुर। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने शनिवार को पालमपुर टी-बड होटल से अंब तक हिमाचल प्रदेश पर्यटन वंदे भारत बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस अवसर पर आरएस बाली ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन वंदे भारत सेवा के शुरू होने से पालमपुर आने वाले पर्यटकों व लोगों को वंदे भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस वोल्वो बस से वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों व लोगों पालमपुर आने जाने की रोजाना सुविधा मिलेगी। हिमाचल के लोगों को शिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विकास निगम की ओर से यह तोहफा दिया है।
आरएस बाली ने कहा कि यह बस आज जब हमसे वापस आएगी तो इसको डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हरी झंडी देकर पालमपुर को रवाना करेंगे। उन्होंने कहा यह बस पालमपुर से सुबह 8 बजे नगरोटा- कांगड़ा - चिंतपूर्णी होकर 11 बजे अंब पहुंचेगी।
उसके उपरांत यह बस अंब से सुबह 11:30 बजे पालमपुर की ओर रवाना होगी और 2 बजे पालमपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बस में प्रति सीट 600 रुपये किराया निर्धारित किया है। हरी झंडी देने के उपरांत पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली स्वंय इस बस में सवार होकर गए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार, आयुक्त नगर निगम पालमपुर, आशीष शर्मा, डिविजनल मैनेजर एचआरटीसी पंकज चड्ढा, सहायक महाप्रबंधक धर्मशाला कंपलेक्स नवदीप थापा, सहायक महाप्रबंधक ट्रांसपोर्ट और विली पार्क पर्यटन निगम, सहायक महाप्रबंधक पालमपुर कंपलेक्स कैलाश ठाकुर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।