शिमला। आईजीएमसी (IGMC) से यूरोलॉजी ओपीडी (OPD) 22 जुलाई से सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना शिफ्ट हो रही है। शहर से चमियाना की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। अस्पताल में अगले सप्ताह से यह सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है।
IGMC के एमएस राहुल राव और सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ. बृज कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान इसकी घोषणा की है। ऐसे में विभाग के शिफ्ट होने के बाद मरीजों को आईजीएमसी नहीं आना पड़ेगा।
सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, वीरवार को रोजाना को यूरोलॉजी की ओपीडी चमियाना में लगाई जाएगी। वहीं, गैस्ट्रोलॉजी की एक दिन शुक्रवार को चमियाना में ओपीडी लगेगी बाकी दिन आईजीएमसी में ही ओपीडी लगेगी। ताकि मरीजों को उपचार के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
यूरोलॉजी विभाग की OPD अभी तक IGMC में चलती है। हफ्ते में तीन दिन यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक गुर्दे, मूत्र पथ, मूत्राशय और मूत्र मार्ग के विकार से पीड़ित मरीजों का उपचार करते हैं। लेकिन अब चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन गया है।
ऐसे में OPD को चमियाना शिफ्ट करने का आईजीएमसी प्रशासन ने फैसला लिया है। कुल मिलाकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से 10 सुपर स्पेशलिटी विभाग चम्याणा शिफ्ट होंगे।
इनमें न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि शामिल हैं। धीरे-धीरे ओपीडी को चमियाना शिफ्ट किया जा रहा है। सरकार ने अस्पताल के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी है। अस्पताल के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है।