UPSC परीक्षा 28 मई को : एग्जाम हॉल के आसपास लागू रहेगी धारा-144
ewn24news choice of himachal 26 May,2023 1:34 pm
जुलूस, रैलियों, धरना प्रदर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
मंडी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नई दिल्ली 28 मई, 2023 को मंडी जिला मुख्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। सदर मंडी में इस परीक्षा के लिए राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
UPSC परीक्षा को शांतिपूर्वक व सूचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 28 मई को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। इस बारे में एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि 28 मई 2023 को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि UPSC परीक्षा के दिन यानी 28 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, परीक्षा स्थलों के आसपास निर्माण, टेंट स्टेज लगाने, तोड़ने आदि के काम पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।