धर्मशाला : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दो लोगों से 61 लाख से अधिक की ठगी- एक रिटायर कर्मचारी
ewn24news choice of himachal 19 Mar,2024 9:55 pm
साइबर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दो लोगों को 61 लाख से ज्यादा की चपत लगी है। इसमें धर्मशाला के समीप क्षेत्र योल का सेवानिवृत्त कर्मचारी और सिद्धबाड़ी का एक व्यक्ति शामिल है। सेवानिवृत्त कर्मचारी से 53.50 लाख रुपये की ठगी हुई है।
वहीं, सिद्धबाड़ी के व्यक्ति को 8.22 लाख रुपये का चुना लगा है। दोनों को जब एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो वे साइबर थाना धर्मशाला पहुंचे और मामले की शिकायत की।
बता दें कि योल निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी को शातिरों ने फर्जी वेबसाइट
के माध्यम से 53.50 लाख रुपये की चपत लगाई। शातिरों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को पहले अपने झांसे में फंसाया। व्यक्ति वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा।
करीब 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 53.50 लाख रुपये की राशि जमा करवाई। यही नहीं व्यक्ति ने एफडी के ऊपर लिए लोन को भी खाते में जमा करवा दिया।
उधर, सिद्धबाड़ी के व्यक्ति ने अच्छी कमाई का प्रलोभन के चलते आठ ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खाते में यह राशि जमा करवाई। जब ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे नहीं आए तो उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।उधर, साइबर पुलिस थाना में दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग की बात करें तो यह इंटरनेट-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से वित्तीय प्रतिभूतियों ( स्टॉक, बॉन्ड और मुद्राओं) को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया है।
इसमें एक ब्रोकरेज फर्म या एक वित्तीय संस्थान द्वारा प्रदान किए गए एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग शामिल है, जो निवेशकों को रियल टाइम में ट्रेड लगाने और उनके निवेश की निगरानी करने की अनुमति देता है।